- पॉर्श कायेन कुपे (Porsche Cayenne Coupe)इसी साल लॉन्च होगी, कंपनी ने की पुष्टि
- पॉर्श की कायेन कुपे भारतीय बाजार में दो इंजन में उपलब्ध होगा
- मार्च में कंपनी ने कार को किया था पेश, तभी से था भारत में इंतजार
महंगी और लग्जरियस कारों के शौकीन हैं तो आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है. इसे साल के अंत तक पॉर्श (Porsche) की कायेन कूपे (Cayenne Coupe) भारत में लॉन्च होने जा रहा है. पॉर्श इंडिया के डायरेक्टर पवन शेट्टी ने इसकी पुष्टि की है. NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''ब्रांड और मॉडल देखें तो यहां की सड़कों के लिए शानदार कार है. मैं भी इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. इसे इसी साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा.''
पॉर्श ने कायेन कूपे से इसी साल मार्च में पर्दा उठाया था और इसे पेश किया था. शानदार लुक वाले इस कार का तभी से भारतीय बाजारों को इंतजार है. पवन शेट्टी ने कहा कि कायेन कूपे V6 और टर्बो V8 दोनों ही एक साथ उतारा जाएगा. V6 की तुलना में V8 ज्यादा दमदार है.
पॉर्श कायेन कूपे V6 335 हॉर्सपावर का 3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड छह सिलेंडर का इंजन है. यह मॉडल 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.0 प्रतिशत सेकेंड में पकड़ सकता है. इसका टॉप स्पीड 243 किलोमीटर प्रति घंटा है.
कायेन कूपे टर्बो में 4-लीटर का V8 इंजन लगा है जो 542 हॉर्सपावर जनरेट करता है. यह मॉडल शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.9 प्रतिशत सेकंड में पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 286 किलोमीटर प्रति घंटा है. कीमत पर नजर डालें तो Porsche Cayenne Coupe का शुरुआती दाम 1.19 करोड़ है. हाईब्रिड मॉडल लेने पर 1.58 करोड़ देने होंगे. पॉर्श कायेन टर्बो की कीमत 1.92 करोड़ रखी गई है.