Cars in India | Autoportal.com

Porsche Cayenne Coupe India Launch Confirmed in October 2019

Porsche Cayenne Coupe India Launch Confirmed in October 2019

Snapshot: पॉर्श की कायेन कूपे (Cayenne Coupe) की स्पीड की बात करें तो 286 किलो मीटर प्रति घंटा है. इसकी कीमत 1 करोड़ 92 लाख है. लग्जरी कार के ग्राहकों में पॉर्श की कार काफी पंसद की जाती है.

- Comments    |    Write Comment
  • पॉर्श कायेन कुपे (Porsche Cayenne Coupe)इसी साल लॉन्च होगी, कंपनी ने की पुष्टि
  • पॉर्श की कायेन कुपे भारतीय बाजार में दो इंजन में उपलब्ध होगा
  • मार्च में कंपनी ने कार को किया था पेश, तभी से था भारत में इंतजार

महंगी और लग्जरियस कारों के शौकीन हैं तो आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है. इसे साल के अंत तक पॉर्श (Porsche) की कायेन कूपे (Cayenne Coupe) भारत में लॉन्च होने जा रहा है. पॉर्श इंडिया के डायरेक्टर पवन शेट्टी ने इसकी पुष्टि की है. NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''ब्रांड और मॉडल देखें तो यहां की सड़कों के लिए शानदार कार है. मैं भी इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. इसे इसी साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा.''

पॉर्श ने कायेन कूपे से इसी साल मार्च में पर्दा उठाया था और इसे पेश किया था. शानदार लुक वाले इस कार का तभी से भारतीय बाजारों को इंतजार है. पवन शेट्टी ने कहा कि कायेन कूपे V6 और टर्बो V8 दोनों ही एक साथ उतारा जाएगा. V6 की तुलना में V8 ज्यादा दमदार है.

Porsche Cayenne Coupe

पॉर्श कायेन कूपे V6 335 हॉर्सपावर का 3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड छह सिलेंडर का इंजन है. यह मॉडल 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.0 प्रतिशत सेकेंड में पकड़ सकता है. इसका टॉप स्पीड 243 किलोमीटर प्रति घंटा है.

कायेन कूपे टर्बो में 4-लीटर का V8 इंजन लगा है जो 542 हॉर्सपावर जनरेट करता है. यह मॉडल शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.9 प्रतिशत सेकंड में पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 286 किलोमीटर प्रति घंटा है. कीमत पर नजर डालें तो Porsche Cayenne Coupe का शुरुआती दाम 1.19 करोड़ है. हाईब्रिड मॉडल लेने पर 1.58 करोड़ देने होंगे. पॉर्श कायेन टर्बो की कीमत 1.92 करोड़ रखी गई है.

Related car news

  • Porsche Cayenne Coupe India Launch on 13th December 26-11-2019 Prachi Walia Porsche Cayenne Coupe Will Be Launching in India on 13th Dec...
  • New Porsche Cayenne launched in India 18-10-2018 Ashish P Abraham New Porsche Cayenne launched in India
  • Porsche Launches New Cayenne Turbo at Rs 1.92 Crore 29-05-2018 Mainak Porsche Launches New Cayenne Turbo at Rs 1.92 Crore
  • New 2018 Porsche Cayenne unveiled 30-08-2017 Autoportal Team New 2018 Porsche Cayenne unveiled
  • Porsche Cayenne tows Airbus A380 makes a world record 04-05-2017 Davender Soni Porsche Cayenne tows Airbus A380 makes a world record
  • Porsche adds Platinum Edition to Cayenne S model 05-02-2017 Anurag Busi Porsche adds Platinum Edition to Cayenne S model